उसे फतेहपुर सदर कोतवाल तारकेश्वर पांडे ने गिरफ्तार कर लिया है । बात दे कि गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से आला कत्ल में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने आरोपी के ऊपर ₹25000 के इनाम की घोषणा भी की थीं।
जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी के हत्या का मामला सुर्खियों पर था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पत्रकार संघ तथा जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त था जिस पर पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही तथा शेष गिरफ्तारियां के लिए पत्रकार संघ लगातार मांग कर रहे थे जिस पर पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थीं।