खबरों के खिलाड़ी । उत्तर प्रदेश के 70 विभागों में कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती होने जा रही है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है।
कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होंगे। अभ्यर्थी अपने पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी से सिर्फ सत्यापन करना होगा। इससे उन्हें अतिरिक्त सूचनाएं नहीं भरनी होगी । भर्ती के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। इसमें माइनस मार्किंग भी होगी।
23 दिसंबर से 22 जनवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आरक्षण, आयु सीमा में छूट, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक निर्धारित समय पर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन देना है। मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को अलग से शुल्क देना होगा। सचिव ने कहा कि अभ्यर्थी पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। इसे आयोग में निर्धारित समय पर दिखाना होगा।
पदों की बात करे तो इनमें 1099 रिक्तिया जनरल कैटेगरी के लिए रखी गई है। जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े (EWS) श्रेणी के अभ्यार्थियों के लिए 238, पिछड़ा वर्ग के लिेए 718, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 583, अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) 64 रिक्तियां निकाली गई है।