खबरों के खिलाड़ी । प्रवर्तन निदेशालय (ED) इन दिनों अपने छापे को लेकर चर्चा में है। लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में ED के साथ एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापेमारी के दौरान ED की टीम पर हमला हुआ। वहां पांच लोग थे, जिनमें से एक भाग गया। बाद में ईडी के अधिकारियों पर हमला करने वाला एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ED के कई तफ्तीश कर्ता को चोट लगी है। राजधानी दिल्ली में सर्च ऑपरेशन करने गई ईडी की टीम पर साइबर क्राइम करने वाले आरोपियों और उसके गुर्गों के द्वारा हमला किया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंची और तफ्तीश जारी है। साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में दिल्ली के एक लोकेशन पर तफ्तीश करने ED की टीम गई थी।
न्यूज एजेंसी के अनुसार परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और FIR दर्ज की गई है। घटना में ED के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए। ED ने एक बयान में कहा ‘प्रवर्तन निदेशालय की हाई-इंटेंसिटी यूनिट (HIU) ने आज देश भर में संचालित एक बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से कथित रूप से जुड़े शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया।