हेमंत सोरेन ने ली चौथी बार सीएम पद की शपथ

Spread the love & Share it

झारखंड । JMM लीडर हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बन गए। उन्हें रांची के मोरहाबादी मैदान में गवर्नर संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा। समारोह में INDIA की 10 पार्टियों के 18 बड़े नेता शामिल हुए। इनमें राहुल गांधी, प. बंगाल की ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

 दोपहर 3 बजे हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन को हाथ पकड़कर समारोह स्थल ले गए। शपथ से पहले हेमंत ने कहा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक होगा। हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है। हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है।

बात दे कि 23 नवंबर को आए चुनावी नतीजे में JMM लीड INDIA ब्लॉक ने 81 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें JMM 34, कांग्रेस 16, राजद 4 और माले की दो सीट है। कांग्रेस के भीतर मंत्री पद को लेकर रस्साकशी चल रही है। इस कारण मंत्रिमंडल का विस्तार टाल दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने  को बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा। 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *