खबरों के खिलाड़ी। देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्लोबल स्तर पर बड़ी -बड़ी कारें लॉन्च करने वाली है। बात दे कि Mahindra अपनी 2 नई एसयूवी लेकर आ गई है, ये दोनों एसयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट से होंगी। कंपनी काफी दिनों से इन दोनों कार के स्कैच और फीचर्स की झलक दिखा रही थी । कुछ दिन पहले कंपनी ने इन दोनों कार के प्लेटफॉर्म की जानकारी दी थी और इसके अलावा इन दोनों कार के स्कैच के बारे में भी डीटेल साझा की थी। ये कार पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी ने इन दोनों कार को इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी का नाम दिया है।

आपको बात दे कि कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार INLGO electric origin architecture पर बेस्ड होंगी, जो इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती है। कंपनी की ओर से दिखाए गए फोटो में इन दोनों कार के केबिन काफी स्पेसिशियस और प्रीमियम फील दे रहे हैं। कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार INLGO electric origin architecture पर बेस्ड होंगी, जो इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती है। कंपनी की ओर से दिखाए गए फोटो में इन दोनों कार के केबिन काफी स्पेसिशियस और प्रीमियम फील दे रहे हैं।