महिंद्रा ने लॉन्च किए दो नए ईवी BE 6e और XEV 9E

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी। देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग महिंद्रा एंड महिंद्रा  ग्लोबल स्तर पर बड़ी -बड़ी कारें लॉन्च करने वाली है। बात दे कि Mahindra अपनी 2 नई एसयूवी लेकर आ गई  है, ये दोनों एसयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट से होंगी। कंपनी काफी दिनों से इन दोनों कार के स्कैच और फीचर्स की झलक दिखा रही थी । कुछ दिन पहले कंपनी ने इन दोनों कार के प्लेटफॉर्म की जानकारी दी थी और इसके अलावा इन दोनों कार के स्कैच के बारे में भी डीटेल साझा की थी। ये कार पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी ने इन दोनों कार को इलेक्ट्रिक ऑरिजिन एसयूवी का नाम दिया है। 

आपको बात दे कि कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार INLGO electric origin architecture पर बेस्ड होंगी, जो इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती है। कंपनी की ओर से दिखाए गए फोटो में इन दोनों कार के केबिन काफी स्पेसिशियस और प्रीमियम फील दे रहे हैं। कंपनी ने जानकारी दी थी कि ये कार INLGO electric origin architecture पर बेस्ड होंगी, जो इंडस्ट्री के सबसे हल्के फ्लैट फ्लोर स्केटबोर्ड स्ट्रक्चर को फीचर करती है। कंपनी की ओर से दिखाए गए फोटो में इन दोनों कार के केबिन काफी स्पेसिशियस और प्रीमियम फील दे रहे हैं। 

डिजाइन की बात करें तो ये दोनों एसयूवी बोल्ड डिजाइन के साथ आई है।  ये कार इनोवेशन, एस्थैटिक्स और ऑटोमोटिव डिजाइन में इमोशनल कनेक्शन के नए युग के साथ आएगी । BE 6e और XEV 9e बाजार में इलेक्ट्रिक कार का नया युग लेकर आई है। महिंद्रा में, हार्टकोर डिज़ाइन एक दर्शन से कहीं अधिक है। यह एसयूवी तैयार करने के बारे में है जो एक संबंध बनाता है, जो हमारे ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ता है।

अपने शानदार एक्सटीरियर से लेकर सोच-समझकर तैयार किए गए इंटीरियर तक, ये एसयूवी कार्यक्षमता और सौंदर्यशास्त्र में नए मानक स्थापित करते हुए एक स्थायी संबंध बनाते हैं। बता दें कि ये इस साल का कंपनी का तीसरा बड़ा लॉन्च है। इससे पहले कंपनी इसी साल दो और कार को लॉन्च कर चुकी है। इसमें Mahindra 3XO और Mahindra Thar Roxx को लॉन्च कर चुकी है।  

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *