पिस्टल के साथ रील बनाना युवक को पड़ा भारी

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक द्वारा राइफल, रिपीटर और पिस्टल के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। नायक नहीं, खलनायक हूं मैं गाने पर शूट किए गए इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी अंगद यादव (25) को गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बात दे कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा बसडीला गांव का है, जहां रहने वाले अंगद यादव ने यह रील बनाई थी। पूछताछ में उसने बताया कि लगभग एक साल पहले गौरीबाजार क्षेत्र में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।  वहीं, अपने रिश्तेदारों के साथ मजाक-मजाक में उसने यह वीडियो शूट कराया था। उसने हाल ही में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस मामले पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट किया आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से जुड़े खतरों और कानून के दायरे में आने वाले मामलों पर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। वहीं पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *