खबरों के खिलाड़ी । खबर मुगलसराय में रेलवे स्टेशन की है जहां बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें फरक्का एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस रवाना हो रही थी और यात्री ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे
बात दे कि अलीनगर के पुराना गांव निवासी 40 वर्षीय रविंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ कोलकाता अपने ससुराल जा रहे थे। वे बुधवार रात को प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी 15744 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के S4 कोच में सवार होने के लिए पहुंचे थे। रविंद्र सिंह अपनी पत्नी को बोगी में बैठाकर पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर बने स्टॉल पर गए थे। जैसे ही वह पानी लेकर लौटे, ट्रेन रवाना हो चुकी थी। ट्रेन को चलता देख रविंद्र सिंह ने दौड़कर ट्रेन में सवार होने का प्रयास किया, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह बोगी के नीचे गिर गए।
इस हादसे में रविंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन को रोका और शव को बाहर निकाला। मृतक की पत्नी को भी ट्रेन से उतार लिया गया। मृतक के पुत्र प्रमोद, मुन्ना, विनोद और कुंदन जीआरपी थाने पहुंचे और शव की पहचान की। जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र सिंह पानी लेने के लिए प्लेटफार्म के स्टाल पर गए थे, और जैसे ही वह लौटे, ट्रेन रवाना हो गई। उन्होंने दौड़कर सवार होने का प्रयास किया, लेकिन उनका पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।