खबरों के खिलाड़ी । खबर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला से है जहा जेल से रिहा होते ही शिवा नागर नाम का युवक खुशी से झूम उठा और जेल के गेट पर ही ब्रेक डांस करने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी वायरल हो रहा है। शिवा मादक पदार्थ मामले में पिछले 9 महीने से जेल में बंद था। उसकी रिहाई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों से बुधवार को हुई।
बात दे कि शिवा नागर छिबरामऊ का निवासी है, जिसे करीब 1 साल की सजा हुई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह जुर्माना अदा नहीं कर पा रहा था, जिससे उसकी रिहाई टल रही थी। संविधान दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल और चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्वेतांक अरुण तिवारी के प्रयासों से शिवा का अर्थदंड जमा कराया गया, जिससे वह जेल से बाहर आ सका। जेल के गेट पर शिवा ने जैसे ही कदम रखा, उसने खुशी में डांस करना शुरू कर दिया। जेल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिवक्ता शिवा के इस अंदाज को देखकर हैरान रह गए।