तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी /इटावा । खबर भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम भोली के निकट की है जहां बीती रात्रि एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार निगम सिंह 30 बर्ष पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम कृपालपुर थाना किसनी जनपद मैनपुरी गंभीर घायल होने के साथ दूर छिटक कर जा गिरा। जबकि निगम सिंह की बाइक कार के अगले हिस्से में फांसी रह गई। इस बीच घटना को अंजाम देकर चालक अपनी कार दौड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा,और बाइक लम्बी दूरी तक घसिटती रही, जिसका पीछे आ रही एक अन्य कार चालक ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया।

राहगीरों के चीखने और चिल्लाने पर चालक घटना स्थल से कुछ दूरी पर बाइक फंसी कार छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया। घटना स्थल पर गम्भीर घायल अवस्था में पड़े बाइक सवार निगम सिंह ने बताया कि वह भरथना कस्बा के विधूना रोड स्थित गगन राइस मिल में मिस्त्री के रूप में कार्य करता है। 

बात दे कि बीती रात्रि वह ऊसराहार रोड स्थित ग्राम नगला जयलाल अपने साडू के घर जा रहा था, जैसे ही वह ग्राम भोली के निकट पहुंचा इसी बीच सामने से आई तेज रफ्तार वैगनआर कार के चालक ने उसकी बाइक में जोरदार सीधी टक्कर मार दी,जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल होकर दूर छिटक गया, जबकि उसकी बाइक को चालक अपने कार से लम्बी दूरी तक घसीट कर ले गया। घटना स्थल से गुजरे भरथना के मण्डी रोड निवासी हिमांशू यादव पुत्र जवाहर लाल यादव ने घायल निगम सिंह को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना के सम्बन्ध में घायल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उक्त घटना का मोबाइल फोन से बना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *