उपचुनाव जीतने वाले BJP और RLD विधायकों ने ली शपथ

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । एनडीए के उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में जीते सभी विधायकों का शपथ ग्रहण आज सुबह विधान भवन के तिलक हाल में होगा। बात दे कि भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश में 23 नवंबर को 9 विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का परिणाम सामने आया था। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर 7 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

भारतीय जनता पार्टी से संजीव शर्मा गाजियाबाद, सुरेन्द्र दिलेर खैर, सुचिस्मिता मौर्या मझवा, रामवीर सिंह ठाकुर कुंदरकी, धर्मराज निषाद कटेरी और दीपक पटेल फूलपुर, राष्ट्रीय लोकदल की मिथिलेश पाल मीरापुर से विधायक बनी हैं। आपको बात दे कि मुख्यमंत्री मीडिया सेल की ओर से जानकारी दी गई है कि विधानभवन के नवीन तिलक हाल में विधायकों का शपथ ग्रहण सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के अलावा बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो सकता है। फिलहाल विधानसभा प्रशासन की ओर से इस सूचना की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई। बताया जा रहा है कि यूपी कैबिनेट और राजभवन के औपचारिक अनुमोदन के बाद ही विधानसभा सत्र की तिथिया का ऐलान किया जाएगा। 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *