बाबतपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोने का तस्कर

Spread the love & Share it

खबरों के खिलड़ी /वाराणसी । खबर बाबतपुर एयरपोर्ट से है जहां  पर शारजाह के विमान से आए यात्री के पास से 816 ग्राम सोना और 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट बरामद हुई है। बात दे सोने की अनुमानित कीमत 62 लाख और सिगरेट की 36 हजार रुपये है।फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। 

आपको बात दे कि नई दिल्ली निवासी रईसुद्दीन अली फ्लाइट से उतरकर एयरपोर्ट से बाहर पहुंचा। जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ । कड़ाई से पूछताछ में रईसुद्दीन ने अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाने की बात स्वीकार की। उसके पास से 2400 स्टिक प्रतिबंधित सिगरेट भी बरामद हुई, जिसे उसने बड़ी चालाकी से हैंडबैग छिपाया था।

कस्टम अधिकारियों में ने बताया कि, आरोपी एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली जाने की तैयारी में था।  सीमा शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ। रईसुद्दीन कस्टम अधिकारियों ने बताया की रईसुद्दीन सोना तस्करी करता है। वह देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के लिए जाता रहा है, कुछ महीने पहले पुणे एयरपोर्ट पर रईसुद्दीन से 125 ग्राम सोना बरामद हुआ था हालांकि मानक से कम कीमत का सोना बरामद होने पर उसे छोड़ दिया गया था । 

 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *