खबरों के खिलाड़ी । सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) बीएसएफ की महिला कैडेट महिला राफ्टिंग अभियान की यात्रा गंगोत्री से चलकर को नमोघाट पहुंची। गंगा नदी पुनरुद्धार और महिला सशक्तिकरण अभियान को मजबूत करने के लिए गंगोत्री से गंगासागर तक 2525 किलोमीटर की जल यात्रा निकाली जा रही है। नमो घाट पर पहुंची यात्रा का जिला गंगा समिति की ओर से मुख्य वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल , सीमा सुरक्षा बल के एडीजी रामबाबू जी ,नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला एवं जिला गंगा समिति के सदस्यों व गंगा प्रहरियों ने जोरदार स्वागत किया। गंगोत्री से प्रारंभ हुई सीमा सुरक्षा बल वूमेन कैडेट की राफ्टिंग 53 दिवसीय यात्रा 2525 किलोमीटर का सफर तय करके पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक पहुंच कर संपन्न होगी ।

बात दे कि मुख्य रूप से गंगा नदी पुनरुद्धार,महिला सशक्तिकरण समान अधिकार एवं अवसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य है । जिससे समाज में उनकी प्रगति और विकास को बढ़ावा मिल सके। राफ्टिंग अभियान का नेतृत्व कर रहीं प्रिया मीणा ने कहा कि ऑल वुमेन राफ्टिंग अभियान सिर्फ एक साहस की यात्रा न होकर महिलाओं की आत्मनिर्भरता और उनके भीतर छिपी हुई क्षमता को उभारने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है। मुख्य वन संरक्षक डॉ रवि कुमार सिंह ने कहा कि इस यात्रा में सबसे महत्वपूर्ण क्षण उस समय दिखाई दिया, जब देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले जवानों ने समाज के साथ मिलकर गंगा किनारे साफ सफाई कर गंगा मैया की जलधारा को पूरी तरह प्रदूषण मुक्त रखने का आवाह्न किया । गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने गंगाष्टकम का पाठ करके सभी को संकल्प के साथ शपथ भी दिलाई कि गंगा के संरक्षण के लिए सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हर दिन पूरी निष्ठा एवं श्रद्धा के साथ समर्पित रहेंगे ।
डीएफओ प्रवीण खरे जी, एसडीओ राकेश कुमार जी, जिला परियोजना अधिकारी ऐश्वर्या मिश्रा व विश्व वन्यजीव संस्थान की अधिकारी सुनीता रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। नमामि गंगे महानगर सह संयोजिका सरिका गुप्ता, निधि अग्रवाल, रागिनी सिन्हा, डीपीओ दर्शन निषाद, गंगा मित्र घनश्याम गुप्ता, नेशनल कैडेट कोर के सैकड़ो बच्चे सहित गंगा प्रहरी मौजूद रहे ।