खबरों के खिलाड़ी । अब साल खत्म होने को है। दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। दिसंबर के महीने में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाते हैं। ये त्योहार या उत्सव आंचलिक विशेष होते हैं और क्षेत्रीय महत्व रखते हैं। इस त्योहारों और विशेष दिनों पर बैंकों में छुट्टी होती है। यदि आपको बैंक संबंधी कार्यों के लिए अपना प्लान पहले से बनाना हो तो जान लीजिए कि दिसंबर के महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे।
बात दे कि दिसंबर में उत्सवों की शुरुआत गोवा राज्य में फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर्स से होगी, जो कि इस वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जायेगा। दिसंबर के महीने में भारत में कई महत्वपूर्ण बैंक अवकाश हैं। ये विभिन्न राज्यों के त्योहारों और विशेष अवसरों पर आधारित हैं। प्रमुख अवकाशों में 25 दिसंबर को क्रिसमस और 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस शामिल हैं। वित्तीय कार्यों या बैंकिंग संबंधी कार्यों की लगातार आवश्यकता होती है ऐसे लोगों के लिए यह जानना ज़रूरी है कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे। वो इसलिए ताकि वे उसी हिसाब से अपने बैंक के दौरे की योजना बना सकें।
दिसंबर 2024 में बैंक अवकाश की सूची
1 दिसंबर (रविवार) सप्ताहांत, पूरे भारत में बैंक बंद
3 दिसंबर (शुक्रवार) सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद
8 दिसंबर (रविवार) सप्ताहांत, पूरे भारत में बैंक बंद
12 दिसंबर (गुरुवार) पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा, मेघालय में बैंक बंद
14 दिसंबर (शनिवार) दूसरा शनिवार, पूरे भारत में बैंक बंद
15 दिसंबर (रविवार) सप्ताहांत , पूरे भारत में बैंक बंद
18 दिसंबर (बुधवार) यू सोसो थाम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद