नेता प्रतिपक्ष ने लगाया योगी सरकार पर बड़ा आरोप

Spread the love & Share it

खबरों के खिलड़ी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरे से पहले ही पुलिस ने रोक दिया है । सपा का यह प्रतिनिधिमंडल 24 नवंबर को अदालत के आदेश के बाद जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के संबंध में जानकारी जुटाने संभल जाने का प्रयास कर रहा है। बात दे कि संभल में एक साथ पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने, किसी भी जुलूस या प्रदर्शन पर रोक है। 

हालांकि, प्रतिनिधिमंडल में शामिल सपा नेताओं को प्रशासन द्वारा उनके घरों और गृह जनपदों में ही रोकने का प्रयास किया जा रहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। संभल के जिलाधिकारी ने माता प्रसाद पांडे को जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधआज्ञा लागू होने का संदेश भेजा था और उनसे यहां नहीं आने का आग्रह किया था।

माता प्रसाद पांडे के घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले वह बरेली जाने वाले थे लेकिन उन्हे गाड़ी मे ही रोक कर वापस भेज दिया गया है । बरेली में सपा नेताओं के साथ बैठक के बाद उनका संभल जाने का प्लान था। वहीं, पुलिस फोर्स माता प्रसाद पांडे को संभल नहीं जाने देना चाहती। इस पर वरिष्ठ सपा नेता ने कहा, ‘कहीं भी जाने का हमारा अधिकार है। पुलिस का पहरा क्यों है। मीडिया संभल जा सकती है, हम क्यों नहीं जा सकते। आगे की रणनीती जल्द बनायी जाएगी।

मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वोरा ने कहा, ‘जब तक ये अधिकारी रहेंगे, जिन्होंने लोगों की हत्या की तब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाएगा। जब इन अधिकारियों को सजा होगी, इन्हें सस्पेंड किया जाएगा तब ही लोगों को न्याय मिलेगा। आपको बात दे कि पुलिस ने पहले ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को घर पर नजरबंद का दिया है । 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *