हालांकि, अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर लालजी के अनुसार, 200 गाड़ियों के जलने की पुष्टि हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां और रेलवे की विशेष दमकल टीमों को लगाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन करीब 3 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।