खबरों के खिलाड़ी /हरदोई । खबर हरदोई जिले की है जहां एक कलयुगी छोटे भाई ने आठ हजार रुपए के लिए बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में आठ हजार रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सरिया से वार कर हत्या कर दिया था जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बात दे कि मूल रूप से हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के चौंसार निवासी श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेश कुमार के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य में की देखरेख करता था। उसके साथ बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी घनश्याम, उसके ससुर और साला भी काम करते थे। पिछले कुछ महीनों से श्रवण की मां रामदुलारी भी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में रह रही थी।