चंद रुपये के लिए सगे भाई ने की भाई की निर्मम हत्या

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी /हरदोईखबर हरदोई जिले की है जहां एक कलयुगी छोटे भाई ने आठ हजार रुपए के लिए  बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में आठ हजार रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सरिया से वार कर हत्या कर दिया था जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बात दे कि मूल रूप से हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के चौंसार निवासी श्रवण कुमार अपने छोटे भाई धीरेश कुमार के साथ बदायूं में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य में की देखरेख करता था। उसके साथ बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी घनश्याम, उसके ससुर और साला भी काम करते थे। पिछले कुछ महीनों से श्रवण की मां रामदुलारी भी बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव में रह रही थी।  

परिजनों के मुताबिक  धीरेश कुमार बदायूं में चल रहे काम के हिसाब को लेकर आया था। इसी दौरान आठ हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ और धीरेश ने श्रवण के सिर पर सरिया से वार कर दिया। गंभीर हालत में श्रवण कुमार को मेडिकल कॉलेज हरदोई लाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि मां की तहरीर पर मारपीट का मामला पहले ही दर्ज कर लिया गया था, अब आरोपी धीरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। मुकदमें में गैर इरादतन हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। 

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *