खबरों के खिलाड़ी । द साबरमती रिपोर्ट और 12TH फेल जैसी फिल्मों से लोकप्रियता पाने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने मात्र 37 वर्ष की उम्र में बीती रात एक्टिंग करियर को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले से बॉलीवुड मे काफी चर्चा हो रही है । वही फैंस में हड़कंप मच गया है। विक्रांत मैसी ने काफी कम समय में टेलीवुड से बॉलीवुड का सफर तय किया था। विक्रांत कई वेव सीरीज में भी नजए आएं है। विक्रांत के फैंस उनके इस फैसले से मायूस हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं।

दरअसल, विक्रांत मैसी ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टिंग छोड़ने का निर्णय अपने फैंस के साथ साझा की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बकायदा एक पोस्ट लिख कर इसका ऐलान किया। विक्रांत मैसी ने फैंस को उन्हें प्यार देने के लिए धन्यवाद किया। साथ ही ये भी कहा है 2025 में आने वाली दो फिल्में उनकी आखिरी फिल्में होंगी।
बात दे कि विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा कि, “सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा।लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा”।
विक्रांत मैसी ने 2007 से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम किया। टीवी पर उन्होंनें खूब नाम कमाया और फैंस का दिल भी जीता। विक्रांत साल 2013 में फिल्म ‘लूटेरा’ में दिखे। इसके बाद उन्होंने ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ ,हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। 12वीं फेल और मिर्जापुर वेब सीरीज विक्रांत करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।