खबरों के खिलाड़ी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वेबसाइट पर जारी परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तिथि है। आज ही आपत्तियां ली जाएंगी और इनका निस्तारण होगा। सात दिसंबर को केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी।
बात दे कि जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से छात्रों, अभिभावकों, प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों से प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण कर उनका निस्तारण किया जा चुका है। साथ ही तार्किक व औचित्यपूर्ण आपत्तियों पर अंतिम कार्रवाई करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनमोदित आख्या/संस्तुति सहित केंद्रों की लिस्ट परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अग्रसारितकी जा चुकी है।
वहीं, परिषद की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की लिस्ट को 27 नवंबर तक अपलोड किया जा चुका है। ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कोई त्रुटि या विसंगति होने पर दो दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं थीं। इसके बाद निस्तारण की प्रक्रिया शुरू होगी। जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति की ओर से परिषद के ईमेल आईडी पर परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची प्रेषित कर दी जाएगी।
बात दे इससे पूर्व परीक्षा केंद्रों की अंतिम लिस्ट 28 नवंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन अब इसे सात दिसंबर कर दिया गया। इस बीच यूपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए डिबार किए गए 229 केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जो परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।