राजकीय महाविधालयों मे 562 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी भर्ती 

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ीउत्तर प्रदेश के 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर भर्ती होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 23 विषयों के रिक्त पदों का ऑनलाइन अधियाचन भेजा गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली को शासन से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में आयोग के स्तर से जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

बात दे कि इससे पहले 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती आई थी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पहले अप्रैल 2022 को 384 पदों का अधियाचन ऑफलाइन भेजा था। बाद में आयोग ने सभी रिक्त पदों की सूचना ऑनलाइन भेजने को कहा था। जिसके बाद फिर से रिक्त पदों को समायोजित करते हुए 562  पदों की सूचना भेजी गई है। राजकीय डिग्री कॉलेजों में वर्तमान में 2414 असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं।

जानिए किन किन विषयों मे कितने पदों पर होगी बहाली 

बात दे कि इसमे वाणिज्य के सर्वाधिक 65 पद हैं। अंग्रेजी 47, समाजशास्त्र 43 व रसायन विज्ञान व हिन्दी में 41-41 पद हैं। अर्थशास्त्र 37, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, गणित व शारीरिक शिक्षा के 33-33, राजनीति विज्ञान 29, इतिहास, 23, भूगोल 22, गृह विज्ञान 20, मनोविज्ञान व संस्कृत के 17-17 व भौतिकी के 14 पद खाली हैं। शिक्षाशास्त्र छह, उर्दू, संगीत वादन व सांख्यिकी के एक- एक, कंप्यूटर साइंस व पर्सियन के एक-एक पद हैं। 

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *