खबरों के खिलाड़ी /वाराणसी। वाराणसी के सेल्फ़ी पॉइट कहे जाने वाले नमो घाट पर मंगलवार को एक स्पीड बोट पलट गई, हालांकि इसमें सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब एक बाहरी पर्यटक स्पीड बोट पर सवारी कर रहा था। बोट जैसे ही मालवीय पुल के समीप पहुंची, उसने अपना संतुलन खो दिया और पलट गई। सौभाग्य से लाइफ जैकेट की वजह से वह पानी में सुरक्षित रहा।

बता दे कि लोग इस घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय नाविकों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पीड बोट संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है। हलकी स्पीड बोट कंपनी के चालक ने बताया कि वे ट्रायल कर रहे थे। उनका कहना है कि यह स्पीड स्कूटर बोट थी, और वे यह परीक्षण कर रहे थे कि यदि कोई पर्यटक गिर जाए तो उसे कैसे बचाया जाए।