एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2026 से होगा लागू

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । नई शिक्षा नीति में स्नातक और परास्नातक के पठन-पाठन में बदलाव के बाद अव अन्य पाठ्यक्रमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब नए सत्र 2026-27 से बीएड करने वाले छात्र एक वर्ष का कोर्स करेंगे। जबकि सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को दो वर्षीय बीएड कोर्स करना होगा। यही नहीं अगर एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच प्रवेश लिया तो उन विद्यार्थियों को भी दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की पढ़ाई करनी होगी। वहीं तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमीशन ले चुके स्टूडेंटस का पाठ्यक्रम यथावत रहेगा।

यह नया प्रयोग नई शिक्षा नीति में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों की जटिलताओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। 2026-27 सत्र से यह सभी बीएड कॉलेजों में लागू कर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत एक वर्षीय कोर्स में स्नातक छात्रों को दाखिला मिलेगा। हालांकि, इस नई व्यवस्था को लेकर छात्रों और शिक्षकों ने सवाल खडे करने शुरू कर दिए हैं। एक वर्षीय बीएड कार्यक्रम का निर्णय हुआ है, लेकिन बहुत सारी चीजें अभी स्पष्ट नहीं हैं।

उनका मानना है कि एक वर्षीय पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप किस प्रकार कराया जाएगा। इसके अलावा यह कितने दिन का होगा। जबकि दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में इंटर्नशिप चार माह का होता था। उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2020-2021 से प्रवेश आरंभ हो गया था। जिसका स्नातक प्रथम बैच अब शिक्षा संस्थानों से निकलने वाला है। इन छात्रों की सुविधा के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रणाली और पाठ्यक्रमों में भी बदलाव किया जाएगा।


Spread the love & Share it

7 thoughts on “एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम 2026 से होगा लागू

  1. Yesterday, while I was at work, my sister stole my apple ipad and tested to see if it can survive a twenty five foot drop, just so she can be a youtube sensation. My apple ipad is now destroyed and she has 83 views.
    I know this is entirely off topic but I had to share it with someone!

  2. I was wondering if you ever thought of changing the layout of your site?
    Its very well written; I love what youve got to say.
    But maybe you could a little more in the way of content
    so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for
    only having one or two images. Maybe you could space it out
    better?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *