खबरों के खिलाड़ी/चंदौली । सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की रात सुभासपा नेता आनंद राजभर का शव रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास मिले पहचान पत्र से मृतक की शिनाख्त आनंद राजभर (28) पुत्र स्व. सुरेंद्र राजभर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

बता दे कि सकलडीहा कस्बे के कोट निवासी मृतक आनंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधानसभा युवा मंच के अध्यक्ष रह चुके थे। उनकी मां मुन्नी देवी सुभासपा महिला मंच की जिलाध्यक्ष हैं। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए है । मृतक के बड़े भाई आशीष राजभर ने आरोप लगाया कि आनंद 5 दिसंबर को नौकरी के नाम पर बैग लेकर घर से निकला था और अपने ससुराल श्रीरामपुर (तुलसी आश्रम) गांव गया था। आशीष ने कहा कि ससुराल में आनंद के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। अब उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, जिससे परिवार हत्या की आशंका जता रहा है ।
घटना की सूचना मिलते ही सुभासपा के जिला पदाधिकारी और नेता मौके पर पहुंच गए। कोतवाली से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही। परिजन और समर्थकों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शुरू की जांच इस संबंध में कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतक की मां मुन्नी देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आनंद राजभर की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।