खबरों के खिलाड़ी । मोबाइल गेम की लत इतनी खतरनाक होती जा रही है कि लोग अपनों की जान तक ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है जहां एक कलयुगी बेटे ने मोबाइल गेम की लत में अपने माता-पिता की ही हत्या कर डाली। बिहार के नालंदा जिले में करीब एक महीने पहले दंपति की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वह मृतक दंपति का बेटा है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी ने मोबाइल गेम और जुए की लत के कारण अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी। राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि विपिन कुमार को मोबाइल गेम के जरिए जुआ खेलने की आदत थी। तीन लाख रुपये जुए में गंवाए उसने ग्रामीणों से कर्ज लेकर दो से तीन लाख रुपये जुए में गंवा दिए थे। बेटे की गंदी लत से माता-पिता परेशान रहते थे और उसकी इस आदत पर आपत्ति जताते थे। इसी विरोध के कारण बेटा ही उनकी जान का दुश्मन बन बैठा। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर की रात विपिन ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया।
बेटे ने सुनियोजित तरीके से हत्या की बनाई योजना
आरोपी ने खुद को बचाने के लिए शवों को जलाकर बिजली के करंट से मौत होने की झूठी कहानी गढ़ दी। गत 18 नवंबर की सुबह छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव में दंपति की मौत की खबर फैली तो लोग सन्न रह गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को जांच के क्रम में कुछ सबूत मिले और फिर आरोपी से पूछताछ की गई।
बता दे कि बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का शक पुख्ता हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी विपिन कुमार बी-फार्मा का छात्र है और माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह पढ़ाई के बहाने माता-पिता से पैसे लेकर मोबाइल गेम और जुआ खेलता था। इसी आदत ने उसे कातिल बना दिया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।