खबरों के खिलाड़ी । पुष्पा 2: द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर चारों तरफ डंका बज रहा है। साल 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा द राइज के इस सीक्वल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है और धुआंधार नोट भी कमा रही है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को मात देकर तमाम नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को वीकडेज में भी खूब दर्शक मिल रहे हैं।

चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के छठे दिन कितना कलेक्शन किया है?
साउथ फिल्मों के निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा 2: दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट की डोज दे रही है। इसी वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में वीकडेज में भी भर भरकर ऑडियंस मिल रही है। हालांकि इसकी कमाई में गिरावट भी आई है। बावजूज इसके ‘पुष्पा 2: द रूल’ अपने कलेक्शन रजिस्टर में हर दिन करोड़ों रुपये जोड़ रही है। बता दे कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन भी अपनी लागत वसूल कर ली थी। फिल्म जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये जल्दी सिनेमाघरों से उतरने वाली नहीं है।
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पेड प्रीव्यू में 10.65 करोड़ कमाए थे। पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 191.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़ और पांचवें दिन 64.45 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार 52 करोड़ की कमाई की हैं। इसी के साथ फिल्म ने 645 करोड़ का आकडा पर कर लिया है ।
