संसद हमले के शहीदों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी संसद पर हुए आतंकी हमले की आज 23वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने भारतीय संसद पर हमला किया था। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी और एक सफाई कर्मचारी शहीद हो गए थे। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया

 

आपको बता दे कि  पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि 13 दिसंबर 2001 को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज ने आतंकवादी हमले के दौरान संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *