साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया। एक्टर को हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2) के प्रीमियर शो की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। साथ ही महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस मामले में अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हैदराबाद पुलिस द्वारा दर्ज मामले को रद्द करने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया था। पुलिस ने अल्लू अर्जुन की टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ धारा 105, 118 R/W 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया था।

अल्लु अर्जुन ने महिला की मौत पर जताया था दुख

बता दे कि अल्लू अर्जुन ने भी महिला की मौत पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर घटना का जिक्र करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं। इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन सफर से गुजरने के लिए उनकी हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” अल्लू ने 25 लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की थी।

सिनेमाघरों में Pushpa 2 सुनामी अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में सुनामी ला दी है। ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। एक हफ्ते में दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म का जलवा फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। फिल्म ने जहां दुनियाभर में कमाई में तहलका मचा दिया है, वहीं हिंदी में भी इसकी कमाई ने सुपर हिट फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है । 

 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *