हालांकि पीसीबी ने आईसीसी की बैठक में जोर देकर कहा था कि वो ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत टूर्नामेंट की मेजबानी करने के इच्छुक नहीं है, लेकिन उसके तेवर नरम पड़ गए। 1996 के वर्ल्ड कप आयोजन के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, तब भारत और पाकिस्तान भी इस आयोजन का को-होस्ट था। भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं। पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है। पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता । भारत ने साल 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार 2012-13 में हुई थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ही मुलाकात हुई है।
Love how games can blend creativity with strategy-it’s like rolling dice and composing music at the same time! Check out Sprunki for a fresh twist on musical expression.
Sprunki Incredibox brings a fresh twist to music-mixing fun with new beats and visuals. It’s a great example of how mods can elevate a game. Check out more similar fun at Clicker Games!
Thử chơi **8xbet 1** vì thấy nhiều bạn review, ai ngờ dính jackpot lần đầu tiên. Cảm giác lúc đó y như trúng số vậy, run mà vui lắm