झारखंड में शिक्षकों की होगी बंपर नियुक्ति

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ीराज्य मे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही 26 हजार शिक्षक पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए विज्ञापन जल्द जारी किया जाएगा। यह नियुक्ति पिछले वर्ष 26 हजार पदों को भरने के लिए ली गई परीक्षा से अलग होगी

बता दे कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को जमशेदपुर में हुए एक कार्यक्रम में उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में हमने जिन 26 हजार शिक्षकों के पदों को भरने के लिए परीक्षा ली है, उसके परिणाम पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। फैसला अगर सरकार के पक्ष में आया तो 26 हजार नए शिक्षक तो मिलेंगे ही, इसके अतिरिक्त इतने ही पदों पर शिक्षकों की भी भर्ती करने जा रहे हैं। ऐसे में आने वाले एक-दो साल में राज्य को 52 हजार नए शिक्षक मिलेंगे। 

शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकारी स्कूलों की सूरत को बदलने के लिए झारखंड सरकार केरल व दिल्ली मॉडल को अपनाने जा रही है। इसके लिए राज्य की एक टीम जल्द ही केरल व दिल्ली जाएगी। इस टीम में वे (रामदास) खुद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा- राज्य सरकार अगले पांच साल में 500 सरकारी स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदलते हुए सीबीएसई के तहत संचालित करेगी। 2025 में 80 नए स्कूलों को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बदला जाएगा।


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *