खबरों के खिलाड़ी । बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एक झटके में दो 200cc मॉडल XPulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V के साथ पैशन xtec को भी बंद कर दिया है। कई अपडेट के बावजूद ये दोनों बाइक्स सेल्स में सफल नहीं रही, जिसकी वजह से हीरो को ऐसा कदम उठाना पड़ा है। अब ये तीनों बाइक भारतीय सड़कों पर नहीं नजर आएंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ऑटोकार इंडिया के मुताबिक XPulse 200T 4V और Xtreme 200S 4V को बंद किया गया है। XPulse 200T और Xtreme 200S दोनों में XPulse 200 के समान एयर/ऑयल-कूल्ड 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन दोनों ही स्ट्रीट-फोकस्ड थे। Xtreme 200S एक पूरी तरह से फेयर्ड मशीन थी, लेकिन इसमें बहुत ही बढ़िया एर्गोनॉमिक्स थे और ये ज्यादा ड्रेस-अप कम्यूटर बाइक थी। XPulse 200T मूल रूप से 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलने वाली XPulse थी।
वही हीरो पैशन एक्स-टेक एक स्टाइलिश एंट्री लेवल बाइक है। लेकिन राइड के दौरान इस बाइक का बैलेंस बहुत अच्छा नहीं है। इंजन की बात करें तो बाइक में 113.2cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया था, जो 9.15 PS की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता था।