(Chandauli Gym Owner Shot Dead) चंदौली। जिले में सोमवार रात एक जिम संचालक अरविंद यादव (38 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव की है, जहां 8 बदमाश चार बाइकों पर सवार होकर आए और अरविंद को फोन कर जिम के नीचे मिलने के लिए बुलाया। बाहर आते ही हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसाईं। पुलिस के अनुसार, अरविंद को सिर, गर्दन, पीठ और पेट में कुल 8 गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत (Chandauli Gym Owner Shot Dead) हो गई। घटनास्थल से 7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
फोन कॉल से शुरू हुई वारदात, भाई बना चश्मदीद
मृतक के छोटे भाई दीपक यादव के मुताबिक, रात करीब साढ़े 11 बजे अरविंद को किसी का फोन आया। वह बात करने नीचे गए, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने भागने से पहले उनकी गाड़ी पर भी फायरिंग की और शीशे तोड़ दिए।
परिवार का आरोप- जिन्हें बचाया, उन्हीं ने मार डाला
अरविंद की मां चिरौरी देवी और बच्चों ने आरोप लगाया कि कल्लू यादव और उसके साथी, जिन्हें पहले अरविंद ने पुलिस कार्रवाई से बचाया था, वही अब हत्या के पीछे हैं। अरविंद की बेटी अंशिका ने बताया कि बदमाश पहले घर आए थे और दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। बेटी ने कई बार पुलिस को कॉल किया लेकिन समय पर मदद नहीं पहुंची।
पुरानी दोस्ती और लेन-देन बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि अरविंद और कल्लू यादव पहले व्यापारिक साझेदार थे और लेकिन कुछ समय पहले ढाबे और प्रॉपर्टी के पैसों को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया।
पुलिस ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एसपी का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।