Chandauli News: आवास-योजना में नहीं मिला लाभ तो, युवक ने ग्राम प्रधान के ससुर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Spread the love & Share it

Chandauli News: बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गांव के ही युवक ने ग्राम प्रधान के ससुर और एक रिश्तेदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में 60 वर्षीय बलराम यादव (प्रधान पति के पिता) के सिर में कुल्हाड़ी का फाल धंस गया, वहीं 45 वर्षीय रामकिशुन राम को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?
ग्राम प्रधान सीमा देवी के पति दिलीप कुमार यादव ने बताया कि गांव के युवक सूरज राम (25 वर्ष) का कुछ महीने पहले प्रधान से आवास योजना को लेकर विवाद हुआ था। सूरज कुछ समय के लिए गांव छोड़कर बाहर चला गया था, लेकिन दो-तीन दिन पहले वह गांव वापस लौटा। सूरज को इस बात की नाराजगी थी कि उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिला, और वह इसके लिए प्रधान पति को दोषी मानता था।

सोमवार रात से दिखने लगे थे संकेत
पीड़ित परिवार ने बताया कि सोमवार की रात सूरज शराब के नशे में प्रधान के घर पहुंचा और महिलाओं से अभद्रता करते हुए प्रधान पति को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना 112 नंबर और बलुआ थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने अगले दिन पीड़ितों को थाने बुलाया।

थाने जाते समय रास्ते में हमला
मंगलवार सुबह जब बलराम यादव और रामकिशुन मोपेड से थाने जा रहे थे, उसी दौरान रास्ते में सूरज मिल गया। पहले कहासुनी हुई, फिर सूरज ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बलराम यादव की आंख के पास कुल्हाड़ी गहरे तक धंस गई, जबकि रामकिशुन राम को भी गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद सूरज मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। एसपी के अनुसार, “कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

ALSO READ – चंदौली में जिम संचालक की हत्या, परिवार का आरोप- जिन्हें जेल से छुड़ाया उन्होंने ही मारी गोली


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *