ब्लाउज में थीं डिंपल, पेट दिख रहा था.. मस्जिद में बैठक को लेकर BJP ने अखिलेश और डिंपल यादव पर साधा निशाना

Spread the love & Share it

Akhilesh Yadav Mosque Controversy: संसद भवन के सामने स्थित एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव की हालिया यात्रा ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। भाजपा नेताओं ने इस दौरे को “राजनीतिक बैठक” करार देते हुए डिंपल यादव के पहनावे तक को लेकर भी आपत्ति जताई है।

विवाद तब गहराया जब डिंपल यादव और अन्य सपा नेताओं की मस्जिद के अंदर की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वे बैठी हुई नजर आ रही हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव ने “पूजा स्थल को समाजवादी पार्टी का अनौपचारिक कार्यालय” बना दिया

BJP का आरोप जमाल सिद्दीकी ने कहा, “यह मस्जिद संसद के सामने है, जहां SP सांसद नदवी इमाम हैं। वहां राजनीतिक बैठक क्यों हुई? हम इसकी निंदा करते हैं।”

उन्होंने डिंपल यादव पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा – “तस्वीरों में डिंपल यादव ब्लाउज में बैठी हैं – उनकी पीठ और पेट नजर आ रही है। सिर पर दुपट्टा भी नहीं है। यह मस्जिद की मर्यादा के खिलाफ है और इस्लामिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। हम इसके खिलाफ FIR दर्ज करेंगे।”

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा – 25 जुलाई को हम भी उसी मस्जिद में बैठक करेंगे – राष्ट्रगीत से शुरू करके राष्ट्रगान पर खत्म करेंगे।”

योगी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हमला – “संविधान का उल्लंघन”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोला- “समाजवादी पार्टी बार-बार संविधान का उल्लंघन करती है। भारत का संविधान कहता है कि धार्मिक स्थलों का राजनीतिक उपयोग नहीं हो सकता।”

SP का जवाब – “BJP असली मुद्दों से ध्यान भटका रही”
डिंपल यादव ने स्पष्ट किया – “इमाम नदवी जी, जो हमारे सांसद भी हैं, ने हमें आमंत्रित किया था। वहां कोई बैठक नहीं हुई। BJP केवल अफवाह फैला रही है।”
उन्होंने बिहार की SIR रिपोर्ट, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर बीजेपी की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाए।

अखिलेश यादव बोले – “धर्म जोड़ता है, BJP तोड़ती है”
अखिलेश ने कहा – जो आस्था लोगों को जोड़ती है, हम उसके साथ हैं। BJP को यही बात चुभती है, क्योंकि वे दूरी बढ़ाना चाहते हैं, न कि नजदीकी।”

विपक्ष का समर्थन – “BJP महिलाओं का अपमान कर रही”
SP सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा – वहां कोई बैठक नहीं हुई। संसद और MP के घर हैं बैठक के लिए – मस्जिद क्यों? डिंपल यादव के पहनावे को लेकर सफाई देते हुए कहा- “उन्होंने सिर ढका था, फोटो लेते समय शायद दुपट्टा खिसक गया हो डिंपल यादव भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहने थीं। BJP मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं।”

ALSO READ – Bihar Vidhan Sabha में वोटर लिस्ट को लेकर हंगामा, टेबल पर चढ़े विधायक, मार्शल से धक्का-मुक्की Video Viral


Spread the love & Share it

2 thoughts on “ब्लाउज में थीं डिंपल, पेट दिख रहा था.. मस्जिद में बैठक को लेकर BJP ने अखिलेश और डिंपल यादव पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *