Integrated Health Lab Project Cancelled: चंदौली जनपद में स्वास्थ्य सेवा को एक बड़ा झटका लगा है। अब जिले में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब नहीं बन सकेगी। इस लैब में 90 प्रकार की रक्त जांच की व्यवस्था होनी थी। लैब के लिए जिला अस्पताल में पर्याप्त जगह उपलब्ध न हो पाने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रस्ताव निरस्त कर दिया है। विभाग के अनुसार, दो वर्ष पूर्व शासन ने इसके लिए मंजूरी दे दी थी।
डॉ अमित सिंह, प्राचार्य, चिकित्सा महाविद्यालय ने बताया कि जिला अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की योजना मेरे कार्यकाल के पहले की है। इसे भूमि उपलब्ध नहीं होने का कारण बताकर निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए फिर से प्रस्ताव भेजने का प्रयास किया जाएगा। इसका निर्माण होने से मरीजों को सहूलियत होगी।
जिला अस्पताल पर अभी तक जो लैब संचालित हैं, उसमें एलएफटी, केएफटी, सीबीसी, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, कैल्शियम, लिक्विड प्रोफाइल, हेपेटाइटिस बी और सी एचआइवी आदि से जुड़ी जांच ही हो पाती हैं। अन्य जांचों के लिए मरीजों को निजी क्षेत्र की लैब पर निर्भर रहना पड़ता है। इसमें उनका पैसा और समय बर्बाद होता है। मरीजों को एक ही छत के नीचे माइक्रोबायोलाजी सहित सभी प्रकार के जांच की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड पब्लिक लैब खोलने की तैयारी चल रही थी।
अब दोबारा प्रस्ताव भेजकर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए निर्माण कराने के लिए चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन की अनुमति लेनी होगी।
इन जांचों की मिलती है सुविधा
चिकनगुनिया, स्क्रबटाइफस, एक्ट्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम, कालाजार, डायरिया, टीबी, मलेरिया, डेंगू समेत संचारी रोगों से जुड़ी जरूरी जांचें होनी थी। इसके अलावा कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, मोतियाबिंद, अल्जाइमर आदि जांच की सुविधा मिलती।
ALSO READ – Chandauli News: जिम संचालक की हत्या में 11 आरोपियों पर मुकदमा, 6 हत्यारोपितों पर 25-25 हजार का ईनाम