Chandauli News: जिम संचालक की हत्या में 11 आरोपियों पर मुकदमा, 6 हत्यारोपितों पर 25-25 हजार का ईनाम

Spread the love & Share it

Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में बीते सोमवार की देर रात 11 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पैसे के लेनेदेन को लेकर जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही जिम संचालक के पिता को धमकी देने के साथ थार गाड़ी पर पथराव के साथ कई राउंड गोली चलाकर फरार हो गये। घटना के बाद मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस आठ लोगों पर नामजद और 3 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ भी कर रही है। छह आरोपियों पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है।

इनके खिलाफ हत्या का हुआ केस दर्ज

पुलिस मृतक के छोटे भाई राजू की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, ब्रिजेश यादव, काजू यादव, राजू यादव, बाबा यादव उर्फ राम अवध यादव उर्फ घूरे, पंकज यादव, रोहित यादव, ओम प्रकाश यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

छह हत्यारोपितों पर 25-25 हजार का रखा इनाम

मंगलवार की शाम पुलिस ने 6 हत्यारोपितों पर 25-25 हजार का इनाम रखा है। अलीनगर थाना क्षेत्र के डहिया गांव निवासी अरविन्द यादव उर्फ बिन्दू यादव की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। नामजद श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, ब्रिजेश यादव सहित 6 अभियुक्तों पर एसपी के निर्देश पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है।

क्या था पूरा मामला
अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव के रहने वाले रामचंद्र यादव के तीन पुत्रों में 37 वर्षीय अरविंद उर्फ बिंदू यादव, दीपक यादव और राजूयादव है। रामचंद्र यादव का बड़ा पुत्र अरविंद काफी दिनों से जमीन का खरीद फरोख्त का काम कर रहा था। इसके अलावा सिकटिया में पांच साल पहले हुई हत्या में आरोपित श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव का कटरिया हाइवे पर स्थित एक होटल चलाता था। वही जेल से छूटने के बाद हत्यारोपित कल्लू यादव होटल और जमीन खरीद फरोख्त का हिसाब मांगने लगा और पैसा देने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान अरविंद पैसा देने में आनाकानी करने लगा। इससे नाराज श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू चार पांच बाइक के साथ अपने साथियों को लेकर बीते सोमवार की देर रात अरविंद यादव के घर डिहिया पहुंचा। लेकिन वहां नहीं मिलने पर गाली गलौच देते हुए धरना गांव स्थित जिम पर पहुंचा।

आरोपियों के गाली गलौच देने की जानकारी परिजन अरविंद यादव को दे चुके थे। आरोपियो ने जिम पर पहुंचकर थार गाड़ी पर जमकर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान अरविंद अरविंद के पिता ने ने पहुंचकर मामले को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर शांत नहीं हुए। वहीं अरविंद यादव के पहुंचते ही सिर में गोली मार दी। इसके बाद ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चलाकर भाग निकले। परिजन आनन फानन में अरविंद को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की शाम चार बजे के लगभग पीएम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान मृतक के पिता रामचंद्र यादव, माता चिंरीजी देवी, पत्नी सिंधू देवी, सात वर्षीय पुत्र आंशिक, दो वर्षीय देवांश के अलावा भाई दीपक यादव और राजू यादव का रो रोकर बुरा हाल है।

ALSO READ – चंदौली में जिम संचालक की हत्या, परिवार का आरोप- जिन्हें जेल से छुड़ाया उन्होंने ही मारी गोली


Spread the love & Share it

One thought on “Chandauli News: जिम संचालक की हत्या में 11 आरोपियों पर मुकदमा, 6 हत्यारोपितों पर 25-25 हजार का ईनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *