Chandauli News: जिले में गोतस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोवंश (सांड) को अवैध रूप से ले जा रहे एक तस्कर को रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई जिले में गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
इस पूरे कार्रवाई का नेतृत्व एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में हुआ, जिसमें एएसपी सदर अनंत चंद्रशेखर और सीओ देवेन्द्र कुमार ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई।
मुखबिर की सूचना से खुली तस्करी की पोल
पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन से गोवंश की अवैध ढुलाई की जा रही है। इस पर उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद ने अपनी टीम के साथ एनएच-2 हाइवे पर ग्राम जेठमलपुर स्थित कालेबीर बाबा मजार के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।
जांच के दौरान महिन्द्रा बोलेरो GLX (UP65T3199) को रोका गया, जिसमें क्रूरता से लादे गए दो सांड बरामद हुए। पूछताछ में वाहन चालक की पहचान अनूप कुमार गिरी पुत्र मनोज कुमार गिरी, निवासी जोगियापुर, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी के रूप में हुई, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
तस्कर पर दर्ज हुआ सख्त मुकदमा
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाना सैयदराजा में मुकदमा संख्या 206/25 दर्ज किया है। तस्कर के खिलाफ धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वालों में मुख्य रुप से थाना सैयदराजा के प्रभारी निरीक्षक विनदेश्वर प्रसाद पांडेय, उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कांस्टेबल शंकर राम, कांस्टेबल राजू सिंह शामिल रहे।
गोतस्करों के खिलाफ सख्त संदेश
एसपी आदित्य लांग्हे ने स्पष्ट किया है कि जिले में गोतस्करी जैसे अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिले में अवैध पशु परिवहन को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।
ALSO READ – ब्लाउज में थीं डिंपल, पेट दिख रहा था.. मस्जिद में बैठक को लेकर BJP ने अखिलेश और डिंपल यादव पर साधा निशाना