Chandauli News: डीडीयू रेलवे स्टेशन पर अंतरराज्यीय जेबकतरा और झपटमार गैंग पर चंदौली जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब तीन लाख रुपये मूल्य का चोरी का माल बरामद किया गया है, जिसमें मोबाइल फोन, नगदी और आभूषण शामिल हैं। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 से की गई, जहां आरोपी यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान फौजदार मोहम्मद, निवासी रमरेपुर, थाना कैंट, वाराणसी, संतोष चौहान उर्फ सट्टी, निवासी लखमापुर, मुगलसराय, संग्राम डोम, निवासी चंद्रिका मोड़, अलीनगर के रूप में हुई है। फौजदार मोहम्मद पर ₹5000 का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 23 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट, झपटमारी और चोरी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वहीं संतोष चौहान पर 9 और संग्राम डोम पर अलग अलग आपराधिक मामलों में 11 मुकदमें दर्ज हैं।
क्या-क्या मिला बरामद
तीनों आरोपियों से जीआरपी ने वीवो, सैमसंग, ओप्पो, रेडमी, रियलमी और शाओमी कंपनियों के कई मोबाइल फोन, चांदी की पैजनी, सोने की अंगूठी व अन्य कीमती आभूषण नकद रुपये बरामद किये हैं। सभी वस्तुएं डीडीयू और वाराणसी के विभिन्न मुकदमों से संबंधित चोरी का माल है।
कहां और कैसे करते थे वारदात
गिरफ्तार हुए तीनों शातिर अपराधी स्टेशन परिसर, आउटर ट्रैक और ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों को निशाना बनाकर उनकी जेबों से मोबाइल, नकदी और अन्य कीमती सामान की चोरी और झपटमारी करते थे। वारदात के बाद यह सामान बेचकर पैसा कमाते थे। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कई पिछली वारदातों में संलिप्तता स्वीकार की है।
गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम
इस कार्रवाई में जीआरपी के सीनियर सब इंस्पेक्टर संदीप राय, संदीप शर्मा, श्रीकांत मौर्य, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल राहुल यादव, सुषांत यादव, रूपेश पांडेय ने मुख्य भूमिका निभाई।
ALSO READ – चंदौली में बोलेरो से हो रही थी गोतस्करी, दो सांडों के साथ तस्कर गिरफ्तार