ATS arrested 4 alleged Terrorists: गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन पर भारत में ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (AQIS) की विचारधारा फैलाने, युवाओं को बरगलाने और सोशल मीडिया के ज़रिए भारत के खिलाफ जिहादी अभियान चलाने का आरोप है। गिरफ्तारियां गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हुई हैं।
इंस्टाग्राम पर फैला रहे थे नफरत
10 जून 2025 को गुजरात ATS के डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय को सूचना मिली कि पांच इंस्टाग्राम अकाउंट भारत विरोधी प्रचार और आतंकवादी विचारधारा फैलाने के लिए सक्रिय हैं। जांच में पाया गया कि इन अकाउंट्स से AQIS के वीडियो, भाषण और कट्टरपंथी संदेश शेयर किए जा रहे थे।
इन मैसेजेस और भाषणों को शेयर करने के मकसद – युवाओं को आतंकी संगठनों की ओर आकर्षित करना, गजवा-ए-हिंद के नाम पर धार्मिक हिंसा को बढ़ावा देना, भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर शरिया कानून लागू करने की साजिश था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
ATS की जांच में इन चारों की पहचान मोहम्मद फरदीन शेख – इंस्टाग्राम हैंडल: f4rdeen_03, निवासी अहमदाबाद, मोहम्मद फाइक – इंस्टाग्राम हैंडल: sharyat_ya_shahadat, निवासी दिल्ली, जीशान अली – इंस्टाग्राम हैंडल: _mujahideen1 और mujahideen.3, निवासी नोएडा, सैफुल्लाह कुरैशी – इंस्टाग्राम हैंडल: sefullah_muja_hid313, निवासी अरावली, गुजरात के रूप में हुई है।
इनमें से फाइक की पाकिस्तान के एक कट्टरपंथी इंस्टाग्राम यूजर से सीधी बातचीत सामने आई है, जिसमें भारत में जिहादी गतिविधियों को बढ़ाने की योजना पर चर्चा की गई।
बड़ी साजिश नाकाम
DIG सुनील जोशी (ATS) ने बताया कि अहमदाबाद के फतेहवाड़ी क्षेत्र में फरदीन के घर पर छापेमारी के दौरान AQIS का प्रचार साहित्य और एक तलवार बरामद हुई। यह साहित्य कथित रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में भारत के खिलाफ ‘जिहाद’ की आग भड़काने के उद्देश्य से इकट्ठा किया गया था।
हाई-लेवल ऑपरेशन: चार राज्यों की एजेंसियां सक्रिय
इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए ATS ने चार टीमें बनाई थीं। 21 से 22 जुलाई के बीच- गुजरात ATS, दिल्ली स्पेशल सेल, उत्तर प्रदेश ATS और पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से इन चारों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
भारत विरोधी साजिशों पर ATS की नजर
यह गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भारत में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर देशविरोधी ताकतें कैसे युवाओं को गुमराह कर रहीं हैं। ATS का कहना है कि ऐसे किसी भी प्रयास को जड़ से खत्म किया जाएगा और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को और कड़ा किया जाएगा।
ALSO READ – ब्लाउज में थीं डिंपल, पेट दिख रहा था.. मस्जिद में बैठक को लेकर BJP ने अखिलेश और डिंपल यादव पर साधा निशाना