Chandauli News: आवास योजना में लाभ न मिलने पर ग्राम प्रधान के ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News: चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में आवास योजना में लाभ न मिलने से नाराज युवक ने प्रधानपति के ससुर और उसके भतीजे पर मंगलवार को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था, जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

आवास योजना में लाभ न मिलने से नाराज था आरोपी

पीड़ित दिलीप कुमार, निवासी फूलपुर ने बलुआ थाने में तहरीर दी कि उनके पिता बलिराम राम और भतीजे रामकिशुन पर गुरुवार को उस समय हमला हुआ जब वे भोजापुर और गुरेरा के बीच स्थित रास्ते से गुजर रहे थे। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ राम ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।

सिर और चेहरे पर वार, हालत गंभीर
आरोपी सूरज ने पहले दिलीप के पिता के सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद उसने रामकिशुन को भी नहीं बख्शा और उस पर कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल बलिराम राम और रामकिशुन को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

दिलीप की तहरीर पर बलुआ थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 115(2) – हत्या का प्रयास, धारा 352 – हमला, धारा 351(3) – गंभीर चोट पहुंचाने समते अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सूरज कुमार को सकलडीहा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वालों में मुख्य रुप से बलुआ एसओ डॉ. आशीष कुमार मिश्रा, एसआई जमीलुद्दीन खान और कांस्टेबल राजेश कुमार सरोज की अहम भूमिका रही।

ALSO READ – Chandauli News: आवास-योजना में नहीं मिला लाभ तो, युवक ने ग्राम प्रधान के ससुर पर कुल्हाड़ी से किया हमला


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *