Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार को प्रयागराज से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन गिरफ्तारी के बाद असलहा बरामदगी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
असलहा बरामदगी के दौरान पुलिस टीम पर हमला
पुलिस गुरुवार दोपहर चारों आरोपियों को लेकर महेवा गांव स्थित एक निजी विद्यालय पहुंची थी, जहां हत्या में इस्तेमाल किए गए असलहों की बरामदगी की जा रही थी। लेकिन अचानक चारों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल
इस फायरिंग में उपनिरीक्षक अजय यादव और चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला को गोली लग गई। दोनों को तत्काल चंदौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाशों को दोबारा मौके पर ही धड़ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्याम यादव उर्फ कल्लू, प्रियांशु उर्फ काजू, बृजेश और रोहित के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से पूरे हत्याकांड की साजिश और फंडिंग से जुड़े अहम राज सामने आ सकते हैं।
हत्या की पृष्ठभूमि
यह मामला 22 जुलाई को सामने आया था, जब धरना गांव में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव को गोली मार दी थी। हमले के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। तभी से पुलिस लगातार मुख्य आरोपियों की तलाश में लगी थी। इन चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने एक और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया था।
ALSO READ – Chandauli News: जिम संचालक हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से कर रहा था अरविंद यादव की रेकी