Chandauli News: पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जिम संचालक अरविंद यादव की बीते सोमवार को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में ओमप्रकाश नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश ने घटना से पहले वहां की रेकी की थी।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार की रात आठ की संख्या में बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके से पुलिस को 315 बोर और 32 बोर के कारतूस मिले थे। मृतक के भाई राजू यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी कल्लू यादव समेत आठ लोग नामजद और दो से तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस की पांच टीमें घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। इस बीच पुलिस ने नामजद आरोपी ओमप्रकाश यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अरविंद की लोकेशन ओमप्रकाश लगातार ट्रेस कर रहा था। उसकी गतिविधि पर निगाह रखे हुए था।
कोतवाली प्रभारी गजराज सिंह ने बताया कि घटना में नामजद आरोपी ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, धरना गांव में सोमवार की देर रात अरविंद यादव की हत्या के मामले में आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
सूत्रों का कहना है कि अरविंद की हत्या के लिए बाहर से शूटर बुलाए गए थे। हत्या वाली रात हाथापाई के दौरान आरोपी कल्लू के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी। घटना से पहले कल्लू और उसके साथियों ने शराब भी पी थी। अरविंद की हत्या में नामजद आरोपी कल्लू शराब तस्करी के खेल का माहिर है। हरियाणा और पंजाब से तस्करी कर बिहार भेजी जाने वाली शराब का नेटवर्क कल्लू चलाता था। कल्लू और अरविंद की दोस्ती थी।
कल्लू के जेल जाने के बाद अरविंद ने उसके जमीन से जुड़े काम के अलावा कुछ अन्य कार्य भी संभाल लिया था। कल्लू के जेल में रहने के दौरान अरविंद ने खूब रुपये कमाए थे। उस दौरान कमाए गए रुपयों को लेकर कल्लू और अरविंद के बीच दूरियां बढ़ गई थीं।
ALSO READ – चंदौली में जिम संचालक की हत्या, परिवार का आरोप- जिन्हें जेल से छुड़ाया उन्होंने ही मारी गोली
जौनपुर-बिहार से बुलाए गए थे शूटर
डेढ़ महीने पहले कल्लू के जेल से छूटकर आने बाद रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। अरविंद की हत्या (Arvind Yadav Murder Case) के लिए कल्लू ने बाहर से शूटर भी बुलाया था। इनमें जौनपुर और बिहार के शूटर शामिल होने की आशंका है। सूत्र बताते हैं कि कल्लू के पास अवैध ऑटोमेटिक असलहा है। जिसे हमेशा अपने साथ रखता है।
घटनास्थल व आसपास के सीसी कैमरों की फुटेज पुलिस ने जब्त किए
पुलिस ने अरविंद के जिम व घर पर लगे सीसी कैमरों के अलावा क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों की फुटेज को जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है। 5 टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। हत्या में शामिल आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।
ALSO READ – Chandauli News: डीडीयू जीआरपी के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी, 3 लाख से अधिक का माल बरामद