Russian Plane Crash: रूस से गुरुवार को एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। अंगारा एयरलाइंस का एक पैसेंजर विमान An-24 मॉडल, जिसमें 50 लोग सवार थे, लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त (Russian Plane Crash) हो गया। इस विमान में 5 बच्चे और 6 क्रू मेंबर भी शामिल थे।
चीन सीमा के पास अमूर क्षेत्र में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है। उड़ान के दौरान अचानक विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया, जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कुछ समय बाद रूसी मीडिया और रेस्क्यू एजेंसियों ने पुष्टि की कि विमान क्रैश हो चुका है और उसका मलबा घटनास्थल पर मिल गया है।
लैंडिंग की दूसरी कोशिश में टूटी उम्मीद
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के अनुसार, विमान जब टिंडा एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तब पहली बार में लैंडिंग असफल रही। इसके बाद पायलट ने दोबारा प्रयास किया, लेकिन इस बीच विमान रडार से गायब हो गया। जांच में सामने आया है कि खराब मौसम और दृश्यता की कमी हादसे की मुख्य वजहें हो सकती हैं।
जलता हुआ मिला विमान का मलबा
रेस्क्यू टीम ने हेलीकॉप्टर से तलाशी अभियान चलाया। जमीन पर प्लेन का आगे का हिस्सा जलता हुआ देखा गया। इसके तुरंत बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
50 साल पुराना था विमान
जांच में सामने आया है कि यह विमान 1976 में निर्मित हुआ था और लगभग 50 वर्ष पुराना था। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी उम्र पार कर चुके विमानों के उड़ान भरने पर तकनीकी और संरचनात्मक जोखिम बढ़ जाते हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा
टिंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय पायलट दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। संपर्क टूटने के बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पायलट की भूमिका, विमान की स्थिति और मौसम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
शुरुआती संकेत: खराब मौसम बना कारण
फिलहाल जो तथ्य सामने आए हैं, उनके मुताबिक दुर्घटना का प्रमुख कारण दृष्टि बाधित करने वाला मौसम और पायलट को रनवे साफ़ न दिखाई देना हो सकता है।
ALSO READ – इंस्टाग्राम से भारत में फैला रहे थे ‘जिहाद’ की आग, ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार