Varanasi News: सारनाथ थाना क्षेत्र के रूपनपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का यूपी एसटीएफ और कैंट पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री संचालक और असलहा तस्कर मिठाई लाल चौधरी को कैंट पुलिस ने मंगलवार रात कैंट स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार से गिरफ्तार किया। चार साल से किराये के मकान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री से असलहों का जखीरा बरामद हुआ। मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के भुइली खास निवासी मिठाई लाल चौधरी को कोर्ट ने जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने छह खरीदारों को भी चिह्नित किया है।
डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अवैध असलहे की तस्करी करने वाले गिरोह का बदमाश कैंट रेलवे स्टेशन पर किसी को असलहा सप्लाई करने वाला है। कैंट पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मिठाई लाल को कैंट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्लेटफॉर्म नौ के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से नौ एमएम की दो पिस्टल बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सारनाथ के रूपनपुर में किराये पर रहता था। ऑर्डर पर अवैध असलहा तैयार करता था। पुलिस टीम ने मिठाई लाल की निशानदेही पर रूपनपुर के मकान से असलहे उपकरण और अन्य सामान बरामद किए। डीसीपी ने बताया कि आरोपी मिठाई लाल पहले कानपुर में ट्रक चलाता था।
कारतूस, मैगजीन और पिस्टल बरामद
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि मिठाई असलहे तैयार कर वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में बेचता था। मकान मालिक को भनक तक नहीं लगने दी। लोगों को लगता था कि यह मिस्त्री है।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम और एसटीएफ के एसआई अमित कुमार तिवारी, एसआई विद्याशंकर की टीम ने फैक्ट्री से 9 एमएम की दो पिस्टल, 32 बोर की एक पिस्टल, अर्द्धनिर्मित रिवॉल्वर 32 बोर, विभिन्न बोर की 34 कारतूस, 4 मैग्जीन 32 बोर की, 1 मैग्जीन 9 एमएम, रेती, पेचकस, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर ब्लेड, ड्रिल बिट, अदद कटर मशीन, स्टील रॉड समेत अन्य उपकरण बरामद किए।