Ravi Kishan Reply to CM Yogi: 24 जुलाई को गोरखपुर में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सांसद रवि किशन को लेकर एक बात कही थी। अब रविकिशन सीएम की बात का असली मतलब समझा रहे हैं या कहें तो सफाई दे रहे हैं। सीएम ने कहा था कि रवि किशन ने नाले के ऊपर घर बनवाया है और प्रशासन को सब पता है। बटन दबा कर नाला खुलवा देंगे। अब इस मुद्दे पर खुद रवि किशन ने सामने आकर सफाई दी है और कहा है कि उनका घर पूरी तरह वैध है।
रवि किशन ने दी सफाई – “हमार घर ठीक बा, नपाई भी कर ली है”
बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने कहा- सीएम योगी ने मेरा नाम लेकर पूरे प्रदेश को संदेश दिया है कि अतिक्रमण पर कोई बख्शा नहीं जाएगा। मैंने रात में अपने घर की नपाई करवाई है और सब सही है। हमारा घर सही जगह पर है, कोई अतिक्रमण नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा- “सीएम एक तीर हमारी छाती पर मारते हैं लेकिन लगता पूरे प्रदेश को है। इससे सभी को स्पष्ट संदेश गया है कि विधायक हो या सांसद – अतिक्रमण में कोई नहीं बचेगा।”
क्या कहा था सीएम योगी ने?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जुलाई को गोरखपुर में 177 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने शहर की स्वच्छता, चौड़ी सड़कों और प्रशासनिक सख्ती की तारीफ करते हुए कहा-
“रामगढ़ताल में रवि किशन ने अपना घर नाले पर बना लिया है। मैंने उनसे कहा था कि नाले पर घर मत बनाओ, लोगों को परेशानी होगी, जल निकासी बाधित होगी। प्रशासन को सब पता होता है कि कहां क्या बना है। अब मशीनें अच्छी आ गई हैं, बटन दबाकर नाला खुलवा देंगे।”
सीएम के इस बयान को चेतावनी की तरह देखा गया और माना गया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई खुद सांसद पर भी की जा सकती है।
राजनीतिक संकेत या प्रशासनिक संदेश?
सीएम योगी के इस बयान को सिर्फ एक स्थानीय अतिक्रमण की बात नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे प्रदेशभर में एक कड़ा प्रशासनिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है — कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वह आम नागरिक हो या जनप्रतिनिधि।
ALSO READ – ULLU, ALTT, Desiflix समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन, जानिए क्यों उठाया गया ये बड़ा कदम