25 OTT Platforms Banned: ULLU, ALTT, Desiflix समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन, जानिए क्यों उठाया गया ये बड़ा कदम

Spread the love & Share it

25 OTT Platforms Banned: केंद्र सरकार ने उल्लू (Ullu), ALTT, Desiflix, Big Shots सहित कई लोकप्रिय OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन कर दिया है. इन सभी पर आरोप है कि ये “एरोटिक वेब सीरीज” के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट दिखा रहे थे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें कहा गया था कि ये प्लेटफॉर्म सॉफ्ट पोर्न जैसी सामग्री प्रसारित कर रहे हैं, जो देश के IT नियमों और अश्लीलता से संबंधित कानूनों का उल्लंघन करती है.

सरकार के इस फैसले का मुख्य उद्देश्य अश्लील सामग्री की आसान उपलब्धता, खासकर नाबालिगों तक पहुंच, को रोकना है और डिजिटल स्पेस में शालीनता और कानून के दायरे में रहकर काम सुनिश्चित करना है।

बैन की गई OTT कंपनियों की लिस्ट

मार्च 2024 में सरकार ने पहले ही 18 OTT प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। इसमें शामिल हैं- Dreams Films, Neon X VIP, MoodX, Besharams, Voovi, Mojflix, Yessma, Hunters, Hot Shots VIP, Fugi, Uncut Adda, Rabbit, Tri Flicks, Xtramood, Chikooflix, X Prime, Nuefliks, Prime Play

इनके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स (जिनमें से 7 गूगल प्ले स्टोर और 3 ऐप्पल ऐप स्टोर पर थे), और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है.

सरकारी बयान में क्या कहा गया?

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा-
“सरकार ने 18 ऐसे OTT प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की है जो अश्लील, अभद्र और कुछ मामलों में अश्लील फिल्में प्रसारित कर रहे थे. इन्हें सार्वजनिक एक्सेस से हटा दिया गया है.” केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी कई बार प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी थी कि रचनात्मकता के नाम पर अश्लीलता, गाली-गलौज और अभद्रता को बढ़ावा देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ALSO READ – PM AJAY Yojana 2025: SC/ST युवाओं को ₹50,000 तक अनुदान में मिलेगा बिजनेस सपोर्ट, ऐसे करें आवेदन


Spread the love & Share it

One thought on “25 OTT Platforms Banned: ULLU, ALTT, Desiflix समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन, जानिए क्यों उठाया गया ये बड़ा कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *