Bihar Assembly Polls: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। अब उन्होंने राज्य के पत्रकारों के लिए एक अहम फैसला लिया है। बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पत्रकारों को मिलने वाली मासिक पेंशन को ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दिया गया है। वहीं, दिवंगत पत्रकारों के पति/पत्नी को मिलने वाली पेंशन ₹3,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति माह कर दी गई है।
नीतीश कुमार ने इस फैसले की जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है। उन्होंने लिखा-
लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज के विकास में अहम योगदान देते हैं। हम हमेशा से पत्रकारों के हित में काम करते आए हैं ताकि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें और रिटायरमेंट के बाद सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
किन पत्रकारों को मिलेगा लाभ ?
इस पेंशन योजना का लाभ केवल उन्हीं पत्रकारों को मिलेगा जो कुछ प्रमुख पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं-
- बिहार के निवासी हों
- प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कम से कम 20 वर्षों तक कार्यरत रहे हों
- 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हों
- किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना से लाभान्वित न हो रहे हों
- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार हों
- उनका पहचान प्रमाणपत्र सरकार द्वारा वेरिफाइड हो
चुनाव से पहले घोषणाओं की बौछार
नीतीश सरकार इससे पहले भी कई लोकलुभावन घोषणाएं कर चुकी है-
- 1 अगस्त 2025 से हर घरेलू बिजली उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी
- जुलाई माह के बिजली बिल पर यह रियायत लागू होगी
- वृद्धजन, विकलांग और विधवा महिलाओं की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 प्रति माह की गई है
ALSO READ – रवि किशन ने कहा – ‘छाती पर तीर मारा’, CM योगी बोले – नाले पर घर मत बनाओ!