Chandauli News: जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरना में 21 जुलाई को दिनदहाड़े हुई जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर अरविंद यादव उर्फ बिंदू यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुगलसराय पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ही पांच नामजद आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम (निवासी कालीमहाल), बबलू यादव (निवासी तेतरिया खुर्द, मिर्जापुर), रिशूराज गुप्ता (निवासी गल्ला मंडी, मैनाताली) हैं।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने मुख्य शूटरों को हत्या के बाद फरार होने में मदद की और पूरे षड़यंत्र में सक्रिय भूमिका निभाई।
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए गए इस ऑपरेशन को अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में तीनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 368/2025 के अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं:
103(1), 324(2), 352, 3(5), 249, 61(2), 45 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, हेड कांस्टेबल सहजानंद चौधरी, कांस्टेबल रोहित कुमार ने मुख्य भूमिक निभाई।
हत्या से फैली थी सनसनी
गौरतलब है कि 21 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। मृतक पेशे से जिम ओनर और प्रॉपर्टी डीलर था। मामला हाई प्रोफाइल था। पुलिस ने मुस्तैदी से कार्य करते हुए 6 दिन के अंदर मुख्य आरोपी कल्लू समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर कठोर सजा की कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – अरविंद यादव हत्याकांड, कल्लू ने बताया क्यों की उसने अपने पुराने दोस्त और बिजनस पार्टनर की हत्या