Chandauli News: कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। इस दौरान सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर कुछ विभागों की ओर से खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपेक्षित प्रगति लाने की हिदायत दी। डीएम ने उप जिलाधिकारियों की ओर से राजस्व वादों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दिया।
डीएम चंद्रमोहन ने कहा कि यदि तहसीलदार या नायब तहसीलदार काम में लापरवाही करते हैं तो लिखा-पढ़ी में अवगत कराएं। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगले महीने की बैठक में राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों की संख्या में भारी गिरावट नहीं पाई जाती है तो सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायकर्ताओं से बात कर फीडबैक लेने की नसीहत दी। राजस्व की समीक्षा के दौरान धारा 33, 34 और 38 में सबसे कम प्रगति पाई गई। इसपर अगली बैठक तक प्रगति ठीक करने केसख्त निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि पैमाईश, वसूली, प्रमाण पत्र, स्वामित्व सहित अन्य जो भी पैरामीटर्स हैं। उन्हें ठीक कराएं। लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कर एक सप्ताह में डाटा सही कराएं। डीएम ने सभी एसडीएम को प्रतिदिन कोर्ट कर लम्बित मामलों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार जानकारी प्राप्त कर कार्य में तेजी लाएं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रतन वर्मा, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ALSO READ – चकिया में बिना लाइसेंस के 2 हॉस्पिटल सील, प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों में मची हड़कंप