Chandauli News: चंदौली में नहर का तटबंध टूटा, 250 एकड़ फसल डूबी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Spread the love & Share it

Chandauli News: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित गोधना गांव के पास शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया जब नरायनपुर पंप कैनाल की मुख्य नहर का तटबंध टूट गया। देखते ही देखते नहर का पानी तेजी से गांव और खेतों की ओर फैलने लगा। शनिवार सुबह तक स्थिति भयावह हो गई और करीब 250 एकड़ में खड़ी धान और अन्य फसलें जलमग्न हो गईं।

तेजी से बढ़ता पानी ग्रामीण बस्तियों और घरों तक पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। नाराज़ ग्रामीणों ने सुबह होते ही चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पीड़ित किसानों का कहना है कि यह पूरी तरह से सिंचाई विभाग की लापरवाही का नतीजा है।

प्रशासन हरकत में आया, DM ने लिया मौके का जायजा
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, उपजिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रवि मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की और राहत कार्य शुरू कराया।

अधिशासी अभियंता रवि मिश्रा ने जानकारी दी कि- नहर से जुड़े सभी पंप तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। तटबंध की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि और नुकसान को रोका जा सके।

कई घरों में भरा पानी
नहर टूटने से कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कपड़े, अनाज, बिस्तर तक पानी में भीग गए। कई ग्रामीणों ने अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। वहीं कुछ लोग अब भी राहत की प्रतीक्षा में हैं।

डीएम बोले – हालात काबू में, राहत कार्य जारी
डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि सिंचाई विभाग की टास्क फोर्स और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं। पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

फोटो और वीडियो वायरल, विभाग पर उठे सवाल
घटना के बाद से सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दिख रहा है कि खेत पूरी तरह पानी में डूबे हैं। लोग सरकार और सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं कि नियमित निरीक्षण क्यों नहीं किया गया।

ALSO READ – Chandauli News: डीएम चंद्रमोहन गर्ग की SDM को चेतावनी, कार्यशैली में लाए सुधार


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *