Chandauli News: सावन में कांवड़ यात्रा के चलते बदला ट्रैफिक रूट, जानिए कब और कहां लागू रहेगा डायवर्जन

Spread the love & Share it

Chandauli News: श्रावण मास के दौरान जिले में शिवभक्त कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी को देखते हुए चंदौली प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा के सुचारू संचालन के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

प्रशासन ने बताया कि यह कदम सड़क सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। यात्रा मार्गों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, चिकित्सा सहायता और जलपान केंद्रों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, डायवर्जन के तहत भारी वाहनों और सामान्य रूट की गाड़ियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा, ताकि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि इस दौरान यात्रा मार्गों से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

  • आलमपुर अंडरपास डायवर्जन
    चंदौली से वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन अब आलमपुर अंडरपास से डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी भेजे जाएंगे।
  • गोधना चौराहा डायवर्जन:
    बिहार, चंदौली और बबुरी की ओर से आने वाले वाहन गोधना चौराहे से NH-19 के रास्ते अखरी बाईपास होकर वाराणसी जाएंगे।
  • चकिया तिराहा डायवर्जन:
    अलीनगर की तरफ से आने वाले वाहन अब गंजी प्रसाद चौराहा (चकिया तिराहा) से गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर NH-19 से अखरी बाईपास के रास्ते वाराणसी पहुंचेंगे।
  • पड़ाव डायवर्जन:
    मुगलसराय से पड़ाव होकर वाराणसी जाने वाले सभी वाहन रामनगर की ओर डायवर्ट होंगे और NH-19 के जरिए वाराणसी जाएंगे।
  • पचफेड़वा/बाह्य जनपद डायवर्जन:
    वाराणसी, सारनाथ, बाबतपुर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ जाने वाले वाहन पचफेड़वा रिंग रोड से डायवर्ट कर गंतव्य तक भेजे जाएंगे।
  • कटरिया तिराहा रोक:
    कटरिया से रामनगर-पड़ाव की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन:
    रामनगर से पड़ाव होकर दुलहीपुर जाने वाले वाहन साहूपुरी और व्यासनगर होते हुए एफसीआई तिराहे की ओर भेजे जाएंगे।
  • लंका मैदान तिराहा रोक:
    हाईवे से होकर पड़ाव की ओर आने वाले बड़े वाहनों को लंका मैदान पर ही रोक दिया जाएगा।
  • पीएसी तिराहा डायवर्जन:
    कटरिया और रामनगर से पड़ाव होते हुए वाराणसी या डीडीयू नगर जाने वाले वाहन एनएच-19 की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन:
    डीडीयू नगर से पड़ाव जाने वाले वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यासनगर होते हुए साहूपुरी रोड और फिर रामनगर भेजा जाएगा। किसी भी वाहन को सीधे पड़ाव की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ALSO READ – चकिया में बिना लाइसेंस के 2 हॉस्पिटल सील, प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों में मची हड़कंप


Spread the love & Share it

One thought on “Chandauli News: सावन में कांवड़ यात्रा के चलते बदला ट्रैफिक रूट, जानिए कब और कहां लागू रहेगा डायवर्जन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *