
Chandauli News: अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में शनिवार की शाम एक नींव की खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से पूरे इलाके में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ गई। इस घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए और “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरा माहौल शिवमय हो गया।
सौहार्द की मिसाल: भूमि मालिक ने स्वेच्छा से दी जमीन
इस मौके पर जमीन के मालिक सकलैन ने आपसी सौहार्द और गांव की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए एक बिस्वा जमीन मंदिर के लिए दान देने की घोषणा की। उनकी इस उदारता पर ग्रामीणों ने तालियों और “हर-हर महादेव” के नारों के साथ उनका आभार व्यक्त किया।
घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस भूमि की नाप-जोख कराई, जहां शिवलिंग पाया गया था। जमीन की पैमाइश के अनुसार शिवलिंग आराजी संख्या 732, रकबा 0.130 एकड़ क्षेत्र में मिला है।
विधायकजी ने भी की पहल
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक रमेश जायसवाल भी धपरी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद कर राजस्व टीम को त्वरित रूप से जमीन की पैमाइश के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है, वह ऐतिहासिक रूप से “कोट” की जमीन है, जो पहले धर्मपुरी नाम से जाना जाता था और 84 कोस परिक्रमा मार्ग का हिस्सा रहा है।
पूर्व प्रधान जीवन बिंद और स्थानीय नागरिक जंग बहादुर सिंह ने कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि पुरातत्व विभाग यहां खुदाई कराए, तो कई ऐतिहासिक साक्ष्य सामने आ सकते हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जानकारी दी कि शिवलिंग को पास ही स्थित शिवमंदिर में श्रद्धापूर्वक स्थापित कर दिया गया है, जहां सुबह से ही आसपास के गांवों से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्र ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया है।
ALSO READ – मकान के लिए नींव खोदाई में मिला शिवलिंग, अधिकारियों ने शिव मंदिर में कराया स्थापित